
गोपेश्वर (चमोली) आज दिनाँक 19 मार्च को अम्बेडकर भवन गोपेश्वर में अखिल भारतीय सेवास्तम्भ जिला चमोली , शिक्षक एसोसिएशन जिला चमोली ,मूलनिवासी संघ, मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ , मूलनिवासी विद्यार्थी संघ, पीपीआईडी चमोली, पर्वतीय शिल्पकार कल्याण सभा की बैठक सेवास्तम्भ के पूर्व अध्यक्ष मू0 गोविंद हिन्दवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में सभी सदस्यों , संगठन के अध्यक्षों ने निर्णय लिया है कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बोधिसत्व भारत रत्न डॉ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 132वी जयंती शोभायात्रा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम , बाबा साहेब, के जीवन चित्रण, भारत राष्ट्र निर्माण,भारतीय संविधान के निर्माता महिलाओं के मुक्तिदाता , मजदूरों के प्रकाश पुंज, वंचित शोषित, समाज के उद्धारक, आदि विषयों , व बीएस4भारतीय संविधान सम्मान, सुरक्षा, संबर्द्धन पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जयंती के सफल संचालन के लिये समितियों का गठन किया गया है जयंती के प्रचार प्रसार के लिये गोपेश्वर को पाँच क्षेत्रों में बाँटा गया है हैंड बिल व कलेक्शन कूपन , मुख्य अतिथि, विशिष्ट, अतिथि निमंत्रण पत्र, छपवाने आदि पर विचार किया गया बैठक में मू0 जी0 हिन्दवाल, गिरीश आर्य, पुष्कर बैछवाल, धर्मवीर शैलानी, सुनीता कपरवाल, दिनेश शाह, राकेश टम्टा, विशाल,धनी आगरी, हरीश टम्टा, लीला रावत अंजुअग्निहोत्री, राधाराज, नीरज परमार, राज, प्रमोदजी,विनोद आर्य आदि उपस्थित थे