मालधनचौड़। आज दिनांक 19 मार्च 2023 को राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठवा दिवस में प्रातः काल योग एवं व्यायाम कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनोज कुमार ने करवाया। उसके बाद रा. प्रा. वि. शिवनाथपुर नई बस्ती परिसर की साफ सफाई की गई।
बौद्धिक सत्र के अंतर्गत एस.आई. श्री बी.एस.मेहता ने शिविरार्थियों को कानून संबंधी और सड़क सुरक्षा नियमो से अवगत करवाया साथ ही हाई स्पीड में वाहन चलाने और उसके परिणाम पर चर्चा की साथ ही छात्रा स्वंसेवियो को सुरक्षा के लिए अपना मोबाइल नंबर शेयर किया और स्वयंसेवियों को नशे से दूर रहने को कहा।
दूसरे वक्त महिला सिपाही भारती ने छात्रा स्वयंसेवियों को उत्तराखंड पुलिस ऐप और महिला सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति ऐप का उपयोग करने को कहा साथ ही नारी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर छात्राओं को दिया और साथ में गोविंद सिंह भी उपस्थित रहे।
तीसरे वक्त के रूप में श्री नवेंदु मठपाल प्रवक्ता अंग्रेजी राजकीय इंटर कॉलेज ढेला रामनगर ने
रचनात्मक शिक्षक मंडल की पहल पर राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ के शिवनाथपुर नई बस्ती में चल रहे एन एस एस कैंप में शहिदों की याद में कार्यक्रम हुए।
जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में अंजली, दिव्या, अदिति खंतवाल, ईशा, आस्था शर्मा, श्वेता, मधु, सलोनी, शिवानी, खुशी, गौरव चंदोला, तराना, शुभम, सचिन दफोटी, पलक,अनीशा, सलोनी, हिमांशी, वंदना, खुशी, प्रियंका, दीक्षा, प्रेरणा आदि प्रतिभाग किया।
भाषण प्रतियोगिता में यामिनी, प्रीति, तराना, मनीषा, मधु, अपर्णा चन्याल, आस्था शर्मा ने बाजी मारी। इस अवसर पर श्री सुभाष सिंह (प्रधानाचार्य शिवनाथपुर नई बस्ती), श्री बालकृष्ण चंद्र (शिक्षक ढेला रामनगर), श्री सुमित कुमार (शिक्षक सावित्रीबाई फुले स्कूल पुछड़ी)
इस मोके पर गौहर रजा निर्देशित फिल्म इंकलाब भी दिखाई गई। जिसमें भगतसिंह के क्रांतिकारी गतिविधियों को फिल्माया गया है। आजादी के आंदोलन के दौर की जानकारी देने वाले साहित्य की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। सभी प्रतिभागियों को आजादी के आंदोलन से संबंधित साहित्य दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार रावत, प्रदीप चंद्र, जगदीश चंद्र उपस्थित रहें।