
श्रीनगर। राजकीय उप जिलाचिकित्सालय श्रीनगर के डॉ. धीरज कुमार ने रुद्रपुर में आयोजित बॉडी बिल्डिंग नेशनल फिजीक कमेटी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। इस प्रतियोगिता में मिली इनाम की 50 हजार की धनराशि उन्होंने जरूरतमंद बच्चों को देने की घोषणा डॉ. धीरज की। अब वह 16 से 18 जून को दिल्ली में होने वाली शेरू क्लासिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। मूल रूप से उत्तरप्रदेश मुजफ्फरनगर के
रहने वाले डॉ. धीरज ने राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से एमबीबीएस की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने बॉडी बिल्डिंग से संबंधित कोर्स किया। वर्ष 2015 में एक दुर्घटना में धीरज के दोनों पैर की हड्डी टूट गई और रॉड पड़ी। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बॉडी । बिल्डिंग से दूर रहने की सलाह दी थी। इसके बाद भी उन्होंने मिस्टर वर्ल्ड में 6वीं और डीटूसी क्लासिक में सिल्वर मेडल हासिल किया।