हल्द्वानी रविवार को प्रेमपुर लोश ज्ञानी में आनंद कुंवर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आने वाले 14 अप्रैल को डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया और बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि हम सब लोगों को बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए और उन्हें अपना मार्गदर्शक बनाना चाहिए बैठक में उपस्थित संतोष कुमार ने कहा कि हम आने वाले समय में प्रेमपुर लोश ज्ञानी में एक भवन डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम से बनाएंगे इसके लिए हम सभी लोगों को एक साथ मिलकर इस कार्य को पूर्ण करना होगा और अगर कोई व्यक्ति अपनी जमीन भवन के लिए दान देता है तो यह संगठन उसका स्वागत करता है बैठक में उपस्थित एलआर आर्य आनंद प्रसाद बलदेव मदन मोहन कैलाश राम जोगा राम आशीष आर्य संतोष कुमार सुबोध कुमार महेश राम चिंता राम राम प्रसाद विनोद कुमार जसवंत लाल कमल राम सुनील कुमार प्रमोद कुमार रूपचंद्र दौलतराम देवेंद्र कुमार कुंदन राम संजय कुमार प्रेम प्रसाद गोपालराम हरीश राम भुवन चंद्र रेखा आर्य सुनीता कविता जानकी टम्टा कांति देवी नीतू आर्या लीला आर्या बसंती देवी धनुली देवी हेमा देवी मुन्नी देवी आदि लोग शामिल थे