
चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली ने साइबर अपराध के मामलों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल चमोली को ऐसे सभी मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलान व उनसे ठगी गयी राशि को तत्काल वापस कराने के आदेश दिए थे।
साइबर सेल जनपद चमोली की आमजन से अपील
1. ऑनलाइन खरीदारी सदैव विश्वसनीय वैबसाइटों से ही करें, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम इत्यादि के माध्यमे से किसी भी प्रकार की ऑनलाइन शॉपिंग/नौकरी दिलाने के लुभावने विज्ञापनों/प्रलोभनों से बचें।
2. यदि कोई व्यक्ति व्हाट्सएप्प या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये खुद को परिचित/रिश्तेदार बताकर आपको पैसे भेजने की बात करता है तो झांसे में ना आये यह साइबर ठगी का नया तरीका है।
3. अपने Gmail एकाउन्ट या किसी भी सोशल मीडिया एकाउन्ट का पासवर्ड Strong बनाये एवं पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहैं।
4. पासवर्ड कभी भी अपनी जन्म तिथि, वाहन नम्बर, मोबाइल नम्बर, नाम इत्यादि ना रखें।
5. किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करायें।