
द्वाराहाट बामसेफ व मूलनिवासी संघ द्वारा रविवार को ग्राम भूमकिया में एक कैडर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने बताया कि आज बामसेफ डोर टू डोर bs4 कार्यक्रम के द्वारा प्रत्येक घर तक संविधान को पहुंचा रहा है वही मूलनिवासी संघ भी प्रत्येक गांव में जाकर कैडर कैंप लगा रहा है जिससे जनता को एकजुट किया जा रहा है वक्ताओं का कहना है कि आज मूलनिवासी समाज बिखरा हुआ है और हमें इस तरह के कैडर कैंप लगाकर अपने मूलनिवासी समाज को एक विचारधारा पर लाना होगा जिसके लिए मूलनिवासी संघ व बामसेफ लगातार प्रयास कर रहे हैं वही जनता द्वारा उनके इन कार्यों के लिए उनकी सराहना की जा रही है बैठक में उपस्थित मूलनिवासी संघ के उत्तराखंड प्रभारी केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य मूल निवासी आशा टम्टा राज्य अध्यक्ष सुधीर कुमार बामसेफ के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य मूलनिवासी दिनेश टम्टा बामसेफ के जिला अध्यक्ष नवीन कोहली वंचित स्वर के संपादक एडवोकेट प्रमोद कुमार मूलनिवासी संघ के जिला अध्यक्ष प्यारेलाल बामसेफ के जिला महासचिव डीआर आर्य बामसेफ की जिला कार्यकारिणी सदस्य नवीन कुमार द्वाराहाट तहसील के बामसेफ अध्यक्ष विपिन कुमार संचालन कर्ता बामसेफ की जिला कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर जी ने किया बैठक में उपस्थित कमल किशोर मुकेश चंद्र प्रकाश चंद्र गिरीश चंद्र रमेश राम युगल किशोर आदि लोग शामिल थे