
पोखरी (चमोली) BS4 भारतीय संविधान सम्मान सुरक्षा संवर्द्धन के तहत 22 मार्च 2023को पोखरी ब्लॉक में पुष्कर बैछवाल पीपीआईडी सचिव, गिरीश आर्य पीपीआईडी जिला अध्यक्ष चमोली , देवेंद्र अग्निहोत्री राज्य उपाध्यक्ष बामसेफ उत्तराखंड , माखन paletha पीपीआईडी कोषाध्यक्ष चमोली द्वारा बीएस4 महा जन जागरण अभियान भारतीय संविधान की जानकारी दी गयी वक्ताओं द्वारा कहा गया कि जन जागरण अभियान के तहत हमें गांव जाकर लोगों को संविधान की जानकारी अपने हक अधिकार मौलिक कर्तव्य से अवगत कराना होगा बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के विचारों को घर घर तक पहुंचाना होगा कार्यक्रम में प्रकाश रडवाल, दर्शन रडवाल, विष्णु गौतम, सुनील कुमार, अनुसूया टम्टा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।