
अल्मोड़ा। सोमेश्वर में अनसूचित जाति वर्ग की छात्राओं को मंदिर में प्रवेश करने से रोकने का मामला सामने आया है। पीड़िताओं की
तहरीर पर पुलिस ने दो सवर्ण युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के अनुसार बीते 15 मार्च को फूलदेई पर सोमेश्वर के मालौज गांव की कुछ छात्राएं शिव मंदिर गई थीं। छात्राओं का आरोप है कि
स्थानीय निवासी किशोर अधिकारी. और सोबन सिंह ने जातिगत टिप्पणी हुए उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया। तब इस मामले में हंगामा भी हुआ था। इसके बाद छात्राओं ने सोमेश्वर थाने में दोनों के खिलाफ तहरीर सौंपी थी। बुधवार
देर शाम को पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामले की जांच रानीखेत सीओ तिलकराम वर्मा को सौंपी गई है। सीओ तिलकराम वर्मा ने बताया कि लोग स मामले की जांच की जा रही है।