
हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिंदुखत्ता निवासी भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत का कारण जहरीला पदार्थ बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष महेश आर्य के परिवार वालों ने बुधवार को महेश के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी थी. जिसके बाद लालकुआं पुलिस ने उधम सिंह नगर गोलगेट के पास से महेश आर्य को नशे की हालत में पाया था. जिसके बाद महेश को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. देर रात महेश की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गये. वहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष के मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि महेश की पत्नी और तीन बच्चे हैं. महेश सामाजिक क्षेत्र के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी अच्छी पकड़ रखता था. जिसके चलते भाजपा ने महेश को अनुसूचित मोर्चा का मंडल अध्यक्ष बनाया था. फिलहाल मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।