नई दिल्ली। आमजनता से साईबर ठगी करने वालों के विरूद्ध @uttarakhandpolice द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों KFC McDonald’s की फर्जी वेब साईट बनाकर लोगों को फ्रैन्चाईज़ी दिलाने के नाम से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के 04 सदस्यों सनी कुमार वर्मा, सूरज कुमार वर्मा, सनी कुमार व चन्दन कुमार उर्फ विकास को एसटीएफ द्वारा बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । देशभर में प्रतिष्ठित कम्पनियों की फर्जी वेबसाईट बनाकर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में कुल 90 शिकायतें पंजीकृत है ।