गोपेश्वर (चमोली) दिनाँक 26 मार्च रविवार 2023 को ,चिपको दिवस, अम्बेडकर भवन गोपेश्वर में ढिशूम फॉर चिशुम ग्रुप,, बामसेफ,, मूलनिवासी संघ,, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ ने सँयुक्त रूप से चिपको आंदोलन की प्रणेता” चिपको वूमन”के नाम से प्रसिद्ध यशकयी गौरा देवी, व कामरेट गोविंद रावत को पर्यावरण के क्षेत्र में उनके द्वारा जो उल्लेखनीय कार्य किया गया पूरे भारत व विश्व का ध्यान पारिस्थितिकी तंत्र को ओर आकर्षित किया गया खेल सामाग्री निर्मात्री कंपनी के ठेकेदारों द्वारा पेड़ों के कटान के लिये 680 हेक्टेयर भूमि जो कटान के लिए प्रस्तावित थी गौर देवी के नेतृत्व में महिलाओं की टीम ने पेड़ो पर लिपटना शुरू कर दिया महिलाओं के आंदोलन को देखते हुये ठेकेदार के मजदूर वहाँ से भाग खड़े हुए चिपको आंदोलन को देखरे हुये भारत सरकार ने 15 वर्षों के पेड़ों के कटान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया 1980 में सरकार ने पर्यावरण मंत्रालय की स्थापना की सभा की अध्यक्षता सुपिया सिंह राणा मुख्य अतिथि सुनीता कपरवाल विशिष्ट अतिथि पुष्कर बैछवाल विशिष्ट अतिथि गुड्डी गडोरिया विशिष्ट अतिथि गिरीश आर्य सेवास्तम के अध्यक्ष धरवीर शैलानी , आशा टम्टा, देववशरी रावत विनीत परमार धीरेंद्र गडरिया , अंजुअग्निहोत्री मीनू मोल्फा नीरज परमार कामरेड ज्ञानेंद्र खंतवाल जसपाल सेठवाल मनीष कपरवाल राकेश टम्टा दिनेश शाह पुष्कर सिंह कुंवर संचालन कुँवरसिंह रावत ने किया सभी मूलनिवासियों को बीएस4 भारतीय संविधान सम्मान सुरक्षा संवर्ध्दन के तहत वक्ताओं द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार व नीतिनिर्देशक तत्व सभी को जानकारी दी गयी भारतीय संविधान की सुरक्षा हम सब का दायित्व है इस संकल्प को लिया गया कार्यक्रम में दर्जनों लोग उपस्थित रहे