बागेश्वर।आज दिनांक 26 मार्च 2023 को अंबेडकर जयंती समारोह समिति जनपद बागेश्वर की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई.
बैठक में आगामी 14 अप्रैल 2023 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 140 वी जयंती को धूमधाम से मनाए जाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि जयंती कार्यक्रम को विगत वर्षो की भांति धूमधाम से मनाया जायेगा. कार्यक्रम का शुभारंभ शोभायात्रा से किया जाएगा. यह शोभायात्रा तहसील रोड बागेश्वर से जिला पंचायत कार्यालय बागेश्वर स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल की जाएगी. शोभायात्रा में छोलिया नृत्य के साथ ही सांस्कृतिक दलों के साथ ही डॉक्टर अंबेडकर को अपना आदर्श मानने वाले सामाजिक संगठनों, सामाजिक राजनीतिक दलों से जुड़े हुए लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों, विद्यार्थियों आदि को भी आमंत्रित किया जाएगा. आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित वैचारिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इससे पूर्व जनपद के विद्यालयों में डॉक्टर अंबेडकर के जीवन और संघर्ष से संबंधित भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेतु कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा.आयोजन स्थल पर दर्शकों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी. कार्यक्रम में सांस्कृतिक दलों को आमंत्रित किया जाएगा.कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा द्वारा की गई. कार्यक्रम का संचालन हरिप्रसाद द्वारा किया गया. कार्यक्रम में गोविंद प्रसाद आगरी, संजय टम्टा बुद्धिस्ट, सुरेंद्र कुमार चंतोला, विवेकानंद टम्टा, नवीन त्रिकोटी, अरविंद कुमार,सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे।