
चमोली।आज दिनांक 26 मार्च को राष्ट्रव्यापी महाअभियान bs4 के तत्वाधान में बामसेफ मूलनिवासी संघ और अनुसूचित जनजाति के चिशुम फार डिशूम ग्रुप के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कि जनजाति के लोगों द्वारा संकल्प लिया गया कि वे सब मिलकर bs4 महा जन जागरण अभियान को घर-घर तक ले जाएंगे और इस कार्यक्रम की सफलता में अपना सहभाग निभाएंगे इस कार्यक्रम के दौरान 25 सदस्यों को प्रबोधक बनाया गया और बामसेफ की सदस्यता, मूलनिवासी संघ की सदस्यता ,एवं विद्यार्थी संघ की सदस्यताकार्यक्रम में लोगों द्वारा ली गई। और आने वाले समय में bs4 महा जन जागरण अभियान का संविधान क्रियान्वयन रैली की रणनीति 11 अप्रैल के लिए बनाई गई जिसमें की बड़ी मात्रा में एससी एसटी के लोग आकर के इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे जिसमें की बामसेफ जनपद चमोली के मूलनिवासी संघ के विद्यार्थी संघ के सभी सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।