मालधनचौड़। राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ द्वारा एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान में आज महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली के पश्चात डॉ. आनंद प्रकाश और प्रो. प्रदीप चंद्र ने नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव को बताते हुए क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रूप से इसे दूर रहने के तरीके पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सरकार, देश और समाज से इसे दूर करने के लिए हर प्रकार से प्रयासरत है। एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ. खेमकरण सोमन ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश कुमार गिरि, शुभम ठाकुर, राकेश चंद्र, जसवंत सिंह और जगदीश चंद्र उपस्थित रहें।