
देहरादून के मेयर ने दी सफाई
देहरादून। मेयर बनने के बाद सुनील उनियाल गामा की संपत्ति में कई गुना वृद्धि होने के खुलासे के बाद गामा घिरते जा रहे हैं. आरटीआई एक्टिविस्ट ने मेयर गामा की संपत्ति के कई गुना बढ़ जाने की बात कही है. आज मेयर सुनील उनियाल गामा ने इस मामले में सफाई दी है। आरटीआई एक्टिविस्ट विकेश नेगी ने मेयर गामा की सम्पत्ति को लेकर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि मेयर बनने के बाद से उनकी सम्पत्ति दो करोड़ से बढ़कर 50 करोड़ से अधिक हो गई है. इसमें उन्होंने खुद अपने और अपने परिवार वालों के नाम पर देहरादून में करोड़ों की जमीन खरीदी हैं. अपने पद का फायदा उठाकर अपने परिवार के नाम पर लीज पर भी कई संपत्तियां ली हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश सिंह नेगी के मुताबिक 2018 में हुए चुनाव के समय सुनील उनियाल गामा ने लगभग सवा दो करोड़ की चल-अचल संपत्ति की घोषणा का शपथ पत्र दाखिल किया था. इसमें उनके पास छरबा विकासनगर में 12,600 वर्ग और 4500 वर्ग गज के प्लाट, बंजारवाला में 260 वर्ग गज का प्लाट, कालागांव और डोभालवाला में 200-200 वर्ग गज का प्लाट और डोभालवाला में ही 333 वर्ग गज का प्लाट बताया गया. इनका मूल्य उन्होंने लगभग सवा दो करोड़ बताया।