
नंदप्रयाग आज 29 मार्च को bs4 डोर टू डोर मिशन 24 दैनिक प्रबोधन के क्रम में ग्राम मुनियाली नंदप्रयाग में संविधान पर चर्चा कर bs4 को आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं के बीच में चर्चा की गई। खुशी की बात तो यह है कि महिलाएं कार्यक्रम से सहमत होकर मुझको छोड़ने आधे रास्ते तक भी आईं। और आने वाले समय में इस तरह के कार्यक्रम लगाये जाए इसके लिए सहमत हुई ।25 महिलाओं ने यहां पर प्रबोधक फॉर्म भरे और आगे कार्य करने के लिए समर्थन भी दिया।