
रामनगर। आज दिनांक 30 मार्च 2023 को पी.एन. जी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर जो अटल उत्कृष्ट कन्या इंटर कॉलेज रामनगर में आयोजित किया गया के समापन दिवस का कार्यक्रम लक्ष्यगीत के साथ शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सभी शिविरार्थियों ने शिविर स्थल की साफ सफाई करते हुए आस पास के जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसी क्रम में समापन सत्र का शुभारंभ
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. जी.सी.पंत, योग विभाग के योगाचार्य डॉ. नितिन धोमने, अटल उत्कृष्ट कन्या इंटर कॉलेज रामनगर की वरिष्ठ प्राध्यापिका श्रीमती प्रेमा जोशी, सिंचाई विभाग के श्री शर्मा जी एवं एन. एस.एस.के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जगमोहन सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी क्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. जी. सी.पंत जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना में अनुशासन का वर्णन करते हुए शिविरार्थियों की प्रशंसा की। तत्पश्चात योग विभाग के योगाचार्य डॉ.नितिन धोमने जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना में योग, अनुशासन एवं सुपर ब्रेन पर अपने विचार रखते हुए शिविर की सफलता पूर्वक संपन्न होने की प्रशंसा की,अटल उत्कृष्ट राजकीय कन्या इंटर कालेज रामनगर की वरिष्ठ प्राध्यापिका श्रीमती प्रेमा जोशी जी ने अपना अनुभव शिविरार्थियों के सम्मुख साझा करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जगमोहन सिंह नेगी ने सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । कार्यक्रम में शिविरार्थियों द्वारा दैना होया खोलिका गणेशा पर नृत्य , उत्तराखंड संस्कृति पर नाटक व गाने प्रस्तुत किए। इस अवसर पर तारा सिंह को शिविर का उत्कृष्ट स्वयंसेवी, उत्कृष्ट अनुशासन सूरज कुमार कोहली और उत्कृष्ट सांस्कृतिक मनदीप को उत्कृष्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जंगपांगी जी एवं राकेश और प्रकाश चंद उपस्थित रहे।