बलुवाकोट आज दिनांक 31मार्च 2023 को राजकीय आश्रम पद्धति उ०मा० बालक विद्यालय, बलुवाकोट एवं राजकीय आश्रम पद्धति उ०मा० बालिका विद्यालय, गोठी में सत्र 2022-23 के परीक्षा परिणाम घोषित कर अंकपत्र और पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू रावल और श्री त्रिलोक चंद्र ने संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विभिन्न छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। बालक विद्यालय में कक्षा 1 में मोहित सिंह,विनय सिंह एवं गौरव सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 3 में नितेश बुदियाल, उमेद सिंह एवं दीपक सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 में रमेश सिंह, तेजस कुमार एवं दिनेश सिंह ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5 में महेंद्र सिंह, सुनील सिंह एवं विक्रम सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 में मनोज सिंह,अभय कुमार एवं विनोद सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 में गौरव सिंह पांगती, आदेश शर्मा एवं पृथ्वी कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 में अर्जुन कुमार, समीर वर्मा एवं भुवन सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 में लवराज सिंह, अर्जन सिंह एवं प्रथम कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक विद्यालय में प्राथमिक वर्ग में कक्षा 1 के मोहित सिंह ने और उच्च प्राथमिक वर्ग में कक्षा 8 के अर्जुन कुमार ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा 9 के सौरभ गुंज्याल सबसे ज्यादा उपस्थित रहे और कक्षा 10 के सौरभ टम्टा को सर्वाधिक अनुशासित छात्र चुने गए। बालक विद्यालय में ग्रीन हाउस को सर्वश्रेष्ठ सदन चुना गया।
राजकीय आश्रम पद्धति उ०मा० बालिका विद्यालय, गोठी बालिका विद्यालय में कक्षा 1 में प्रियंका,अंजली एवं गुंजन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 2 में सृष्टि,तनीषा एवं आविष्का ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 3 में परी ,सुनीता एवं निर्मला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 में परी ,निशा एवं हेमा ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5 में वंदना,नलिका एवं पूजा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 में धानी, करिश्मा एवं स्वाती ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 में भगवती,आरोशी एवं कमला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 में भावना,संजना एवं पूनम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 में भूमिका, लक्ष्मी एवं दिव्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका विद्यालय में प्राथमिक वर्ग में कक्षा 1 की प्रियंका ने और उच्च प्राथमिक वर्ग में कक्षा 6 की धानी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा 10 की तारा हरकोटिया, प्रियंका तोमक्याल सबसे ज्यादा उपस्थित रहे और कक्षा 10 की करीना को सर्वाधिक अनुशासित छात्रा चुना गया। बालिका विद्यालय में ग्रीन हाउस को सर्वश्रेष्ठ सदन चुना गया। बालक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री त्रिलोक चंद्र ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में निरंतर परिश्रम करने को कहा।बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू रावल ने समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी और स्वमूल्यांकन करने को कहा। इस अवसर पर विद्यालयों में अभिभावक संघ का भी गठन किया गया। भागीरथी देवी एवं मंजू देवी को क्रमशः बालक एवं बालिका विद्यालय के अभिभावक संघ का अध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम में विभिन्न छात्र-छात्रा , अभिभावक और शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ नमित कुमार शर्मा, सहायक अध्यापक, हिंदी ने किया।