मालधनचौड़। राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल में छात्र छात्राओं हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आईटीआई के प्रवक्ता और मुख्य अतिथि दीवान सिंह राणा ने राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन स्कीम (एनएपीएस) पर विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसी भी स्ट्रीम का विद्यार्थी एनएपीएस का लाभ लेकर अपना कैरियर बना सकता है। विद्यार्थियों को NAPS के अंतर्गत www.apprenticeshipindia.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्या डॉ० सुशीला सूद ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कैरियर काउंसिलिंग और कार्यशाला से विद्यार्थियों का लक्ष्य स्पष्ट होता है। इसके द्वारा विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने जीवन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ० खेमकरण ‘सोमन’, डॉ. आनंद प्रकाश, प्रदीप चंद्र, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश कुमार गिरि, शुभम ठाकुर, राकेश चन्द्र, हरीश चंद्र, जगदीश चन्द्र और जसवंत सिंह उपस्थित रहें।