मसूरी। उत्तराखंड में फिर से मौसम ने करवट बदली है. जिसकी वजह से पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है. हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है. वहीं, मसूरी में भारी बारिश के चलते लाइब्रेरी चौक के पास वाल्मीकि मंदिर के सामने सवॉय होटल का पुश्ता गिर गया. पुश्ता के मलबे की चपेट में आने से कई गाड़ियां दब गई है. वहीं, पुश्ता ढहने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मसूरी पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है। मसूरी में देर रात से बारिश और ओलावृष्टि होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश और ओलावृष्टि से मौसम सुहावना हो गया है. वहीं, तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठंड महसूस हो रही है. ठंड से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. वहीं, भारी बारिश होने की वजह से सवॉय होटल का पुश्ता ढह गया है. जिसके चपेट में आने से कई गाड़ियां मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई है।