![](https://www.vanchitswar.in/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230401-WA0010-1024x683.jpg)
फुलभट्टा स्टैंडिंग ऑर्डर का पालन न करने पर उप निरीक्षक कीर्ति भट्ट को किया लाइन हाजिर l
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष पुलभट्टा सहित उपनिरीक्षको द्वारा अपने असलाह की सही हैंडलिंग नहीं करने पर कड़ी नाराजगी जताई गई l
थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट सहित सभी उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन जाकर तीन दिवस असलाह प्रशिक्षण लेने हेतु निर्देशित किया गया l
अपने असलाह की सही हैंडलिंग नहीं करने पर सभी आरक्षियों को दो शिफ्ट में पांच दिवस प्रशिक्षण प्राप्त के लिए निर्देशित किया गया l
एमवी एक्ट से संबंधित वाहनों के निस्तारण हेतु 01 माह का दिया गया समय l
उप निरीक्षकों को लंबित विवेचना व प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण हेतु दिए गए निर्देश l
थाना पुल भट्टा के नवनिर्माण हेतु प्रपोजल बनाकर पुलिस मुख्यालय भेजने हेतु निर्देशित किया गया l