
हरिद्वार। राष्ट्रपिता ज्योतिबा फूले एवं राष्ट्र निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की संयुक्त जयंती के अवसर पर जिला हरिद्वार के लगभग 100 गांव में 11 से 14 अप्रैल को बीएस 4 (भारतीय संविधान, सम्मान, सुरक्षा एवं संवर्धन) महा जन जागरण अभियान के तहत “संविधान कार्यान्वयन रैली” एवं “संविधान प्रबोधन सभाओं” के आयोजन की सफलता के लिए दिनांक 2 अप्रैल 2023 को डॉ. अंबेडकर भवन, ग्राम काशीपुर (रुड़की) उत्तराखंड में संविधान प्रबोधन की एक कार्यशाला व प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इस उपरान्त कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का भी आयोजन किया। इस मौके पर बामसेफ, मूलनिवासी संघ मूलनिवासी विद्यार्थी संघ और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी सहभाग किया। संविधान प्रबोधक के तौर पर कार्यशाला को मूलनिवासी राजीव रंजन, महेंद्र सिंह, पवन कुमार, ललित कुमार ने संबोधित किया। इस मौके पर मूलनिवासी संघ के राज्य अध्यक्ष मूलनिवासी सुधीर कुमार, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ के राज्य प्रभारी अनुज गौतम, बामसेफ के जिला उपाध्यक्ष प्रताप धारीवाल, मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ के जिला अध्यक्ष आदेश धारीवाल व अन्य संगठनों के पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे। कार्यशाला और बैठक में जिले के विभिन्न स्थानों से कार्यकर्ता और जागरूक लोगों ने सहभाग किया। साथ ही 11 से 14 अप्रैल के कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्य योजना भी बनाई गई।