
मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग पर रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। एक रोडवेज बस खाई में गिर गई, जिसमें 35 से अधिक लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और आईटीबीपी के जवान सहित स्थानीय लोग खाई से घायलों को बाहर निकालने में जुटे हैं। तीन लोग गंभीर घायल है। जबिक 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है। उधर, उधम सिंह जिले के खटीमा में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि, 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. स्थानीय लोग ही रेस्क्यू में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि यह बस मसूरी से देहरादून जा रही थी. यह हादसा मसूरी से चार किलोमीटर नीचे हुआ है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बस में 25 से 30 सवार बताए जा रहे हैं. हालांकि, अभी हादसे की पूरी जानकारी का इंतजार है. बस हादसे के बाद मार्ग पर दोनों ओर जाम लग गया है।