
हरिद्वार। उत्तराखंड के जिला हरिद्वार में दिनांक 5 व 6 अप्रैल 2023 को मूलनिवासी विद्यार्थी संघ के राज्य प्रभारी इंजी. अनुज गौतम और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व संविधान प्रबोधक मू. ललित कुमार ने जिला हरिद्वार के लगभग 100 गांव से होते हुए 11 से 14 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली “संविधान कार्यान्वयन रैली” की सफलता के लिए गांव गांव में जनसंपर्क और संवाद किया। इस दौरान युवा, विद्यार्थी, किसा, मजदूर व आम जन से अपील की जा रही है कि भारत के संविधान को हर नागरिक, हर घर व हर गांव तक पहुंचाना है।
इस जनसंपर्क की मुहिम में प्रथम दिन ग्राम ढंडेरा, नगला इमरती, शिकारपुर, लंढौरा, गधारोना, खेमपुर, डोसनी, बहादरपुर खादर, बसेड़ी, बुक्कनपुर, सेठपुर, लक्सर, शेखपुरी, दाबकी, खेड़ी, पीपली सैनी, टिक्कमपुर, सुल्तानपुर, भट्टीपुर, मुस्तफाबाद, शाहपुर, धनपुरा, फेरूपुर, जमालपुर, संतरशाह, व दूसरे दिन ग्राम उदालहेडी, मुंडियाकी, लिब्बरहेडी, मंडावली, मोहम्मदपुर, गुरुकुल, नारसन कला, टिकोला कला, लखनौता, मखदुमपुर, माजरा, सढौली, कोटवाल आलमपुर, झबरेड़ा, खानपुर कसौली, लाठर देवा, बुडपुर व भरतपुर आदि में प्रचार प्रसार किया गया। इस 2 दिवसीय भ्रमण में लगभग 45 गांव में जनसंपर्क किया गया।
आप सभी बीएस 4 अभियान से अवश्य जुड़े।
संविधान प्रबोधक
ललित कुमार
(राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, MVS)
✨✨✨✨🇮🇳🇮🇳🇮🇳✨✨✨✨