
नैनीताल। आज दिनांक 6/4 /2023 को कालाढूंगी क्षेत्र के चकलुवा क्षेत्र में नंदा पार्टी लॉज एवं बैंकट हॉल में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ 14 अप्रैल 2023 को नंदा पार्टी लॉज में भव्य रुप से होना सुनिश्चित हुआ है उक्त कार्यक्रम डॉक्टर अंबेडकर मिशन एवं जयंती समारोह समिति कालाढूंगी के बैनर तले आयोजित किया जाएगा जिसमें अध्यक्ष श्री जगदीश चंद्र उपाध्यक्ष श्री नंदा प्रसाद कोषाध्यक्ष अरविंद जी संयोजक एडवोकेट गंगा प्रसाद सचिव शेखर चंद्र उप सचिव अनिल चनियाल प्रचार मंत्री श्री आनंद राम संगठन सचिव मदन राम पंडित सह संयोजक गौतम आर्य तेजेंद्र आर्य सदस्य कार्यकारिणी नारायण चंद्र मीडिया प्रभारी सचिन चंद्र धर्मेंद्र संरक्षक धनीराम सुंदर बौद्ध जितेंद्र वर्मा जगदीश टम्टा कैलाश राम सदस्य मदन जगदीश प्रकाश विनोद कुमार आदि लोग शामिल थे।