गंगापुर। BS-4 महा अभियान (भारतीय संविधान, सम्मान सुरक्षा, संवर्धन) के तहत दिनांक 16-04-2023 रविवार को दोपहर रेलवे एससी एसटी ऐसोशिएशन कार्यालय गंगापुर सिटी में राज्य स्तरीय मीटिंग आयोजित हुई।मीटिंग की अध्यक्षता मूल निवासी प्रेमपाल गौतम राष्ट्रीय कार्यालय- सचिव व प्रदेश प्रभारी *बामसेफ* राजस्थान ने की। मीटिंग का संचालन व संबोधन मूलनिवासी जयनारायण प्रकाश, राज्य अध्यक्ष, बामसेफ ने किया। स्थानीय साथियों के साथ मूलनिवासी आर एस मीना कल्कि, एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट ने भी मीटिंग को संविधान प्रबोधक बनाने के लिए संबोधित किया। बामसेफ की गंगापुर ईकाई के लिए कन्वीनर नियुक्त किया गया और यूनिट के लिए टीम गठित करने की सलाह दी।