बिजनौर 5 सितंबर 2021 को पीपीआई डी जिला कार्य कारिणी बिजनौर प० उ० प्र० द्वारा बी एस4 के कार्यक्रम के अन्तर्गत मूल निवासी समाज सम्मेलन आयोजित किया।जिसमें मुख्य वक्ता प्रदेश महासचिव पीपीआई डी रामकुमार सिह ,प्रदेश आइ टी सेल प्रभारी रविन्द्र भारती,मूल निवासी सघं प्रदेश अध्यक्ष सोमपाल सैनी,सीईसी मेम्बर संगीता सिंह,हरियाणा पीपीआई डी महा सचिव सुभाष जागड़ा,मूल निवासी सघं बिजनौर जिलाध्यक्ष अजय सैनी ,विजय धीमान , कामेश कुमार ,सुनील सैनी आदि रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश रजक ने की तथा संचालन गौरव धीमान ने किया ।