पिथौरागढ़ दिनांक- 01.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट,उमराव सिंह के नेतृत्व में हेड का0 प्रहलाद सिंह, चौकी पीपली व हमराही कर्म0 गणों द्वारा चैकिंग के दौरान एस0एस0बी0 चैक पोस्ट सुनखोली के पास से अभियुक्त, पूरन सिंह कठायत पुत्र भवान सिंह कठायत, निवासी- ग्राम सुनखोली थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 39 वर्ष को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली अस्कोट में धारा- 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में उ0नि0 प्रियंका मौनी, कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त सुभाष कोहली पुत्र रामी राम कोहली, निवासी- पुरान थाना/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 45 वर्ष को अपने परिजनों के साथ गाली- गलौच/ मारपीट करने एवं हो- हल्ला कर हुड़दंग मचाने पर धारा- 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।