पौड़ी सतपुली (पौड़ी) रा आ प्रा विद्यालय कोटा वि क्षे जयहरीखाल पौड़ी गढ़वाल में चल रहे पांच दिवसीय गतिविधि आधारित कार्यक्रम का आज समापन हो गया। आज बच्चों को डान्स,राइटिंग,पेन्टिंग आदि प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें की सभी बच्चों ने रूचिपूर्ण प्रतिभाग किया। पांच दिवसीय समर कैंप में रा आ प्रा विद्यालय कोटा,रा उच्च प्रा वि कोटा तथा इन्टर काॅलेज दुधारखाल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। शिक्षक रवीन्द्र कुमार ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि हमें जीवन में निरंतर सीखते रहना चाहिए। शिक्षिका जय गंगा ने बच्चों को कलर,पेन काॅपी वितरित किए। कहा कि इन्हीं रंगो की तरह भी सब बच्चों का जीवन रंगीन बने। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी ने दोनों शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक सुन्दर पहल है।इस मौके पर बच्चे अभिभावक भोजनमाता चुन्नी देवी उपस्थित रही।
शिक्षक रवीन्द्र कुमार की रिपोर्ट कोटा से।