
पिथौरागढ़ दिनांक- 02.06.2023 को जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा अभियान के तहत उ0 नि0 दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चण्डाक द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान कुल- 03 अभियुक्तों क्रमश: 1. अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र देव राम, निवासी- भट्यूड़ा पिथौरागढ़ उम्र- 24 वर्ष, 2. हरीश लुण्ठी पुत्र स्व0 ललित लुण्ठी, निवासी- लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ उम्र- 42 वर्ष एवं 3. विशाल गुप्ता पुत्र स्व0 सीता राम गुप्ता, निवासी पियाना पिथौरागढ़ उम्र- 36 वर्ष, को शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा/ हो- हल्ला कर शांति भंग करने पर धारा- 151 सीआरपीसी के तहत तथा उ0नि0 हरीश सिंह, चौकी प्रभारी पनार द्वारा गंगोलीहाट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान दो पक्षों के बीच जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर आपस में लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने पर 03 व्यक्तियों क्रमश: 1. दिनेश सिंह मेहरा पुत्र होशियार सिंह, निवासी- खाती ट्रेडर्स के पास थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 35 वर्ष एवं 2. करन सिंह खाती पुत्र गोपाल सिंह खाती, उम्र- 22 वर्ष निवासी- उपरोक्त तथा 3. गोपाल सिंह खाती पुत्र स्व0 त्रिलोक सिंह खाती, निवासी- उपरोक्त उम्र- 52 वर्ष, को धारा- 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 के तहत गिरफ्तार किया गया।