अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा में स्थापित 24वीं छात्रा वाहिनीं,एनसीसीद्वारा लाइफ लाइफस्टाइल फ़ॉर एनवायरनमेंट कार्यक्रम के तहत प्रकृति को प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर पोस्टर एवं वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई।24वीं एनसीसी छात्रा वाहिनीं की एएनओ लेफ्टिनेंट( डॉ ममता पंत)के संयोजन में आयोजित हुई इन दोनों प्रतियोगिता में उन्होंने कहा कि धरती माता एवं नदियां प्लास्टिक के प्रयोग से लगातार दूषित हो रही है। जिसके फलस्वरूप पर्यावरण में असन्तुलन पैदा हो रहा है। हमें प्लास्टिक को प्रतिबंधित करते हुए प्रकृति को बचाना होगा। उन्होंने धरती को प्लास्टिक मुक्त करने और पर्यावरण को हो रहे नुकसान की चर्चा की। पोस्टर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डॉ ललित चन्द्र जोशी ने कहा कि 24वीं वाहिनीं के कैडेट्स द्वारा लगातार देश एवं समाज को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करते आये हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर कैडेट्स द्वारा निर्मित किये गए पोस्टर समाज को चिंतन देते हैं। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर इशिता दुर्गापाल और दूसरे स्थान पर नेहा कुवार्बी रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रिया जोशी,द्वितीय स्थान पर रुचि बिष्ट,तीसरे स्थान पर पायल बोरा और प्रोत्साहन में विद्यांशी बौराई रही। इस अवसर पर अंडर ऑफिसर प्रिया भाकुनी,अंडर ऑफिसर प्रीति पांडे,कॉर्पोरल माला गुप्ता एवं गूँजन जीना सहित 24वीं छात्रा वाहिनीं के कैडेट्स उपस्थित रहे।