रुद्रप्रयाग अवैध शराब की तस्करी,परिवहन,विक्रय करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये कड़े निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के प्रभावी पर्यवेक्षण में थाना अगस्त्यमुनि की चौकी बसुकेदार पुलिस ने एक व्यक्ति को चेकिंग के दौरान अवैध शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण-शंकर सिंह पुत्र श्री विजय सिंह,निवासी ग्राम सिनघाटा,तहसील व पो0 बसुकेदार,जिला रुद्रप्रयाग।