देहरादून दिनांक 8 जून 2023 को स्थान दून लाइब्रेरी एवं रिसर्च सेंटर लैंसडाउन चौक,देहरादून में बाल मंच की ओर से एकदिवसीय स्टेट लेवल कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,देहरादून की ओर से प्राविधिक कार्यकर्ता सुनीता सिंह एवं रिटेनर अधिवक्ता लता राणा द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गीता खन्ना अध्यक्ष उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग से उपस्थित रहे उत्तराखंड के संयोजक के तौर पर जरूरतमंद बच्चों के लिए सरकारी योजनाओं तक आसान पहुंच बनाने हेतु जरूरतमंद बच्चों के मुद्दों जैसे बच्चों का स्कूल में एडमिशन ना हो पाना,आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र,स्कॉलरशिप आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति एवं चुनौतियां इत्यादि पर बातचीत की गई साथ ही आधार कार्ड अपडेट हेतु 14 जून तक निशुल्क अपडेट की जानकारी दी गई उक्त स्टेट लेवल कार्यशाला में यूआईडीएआई आधार आदि विभिन्न विभागों के राज्य स्तरीय अधिकारी गण तथा राज्य के विभिन्न जिलों में कार्य कर रहे सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।