हल्द्वानी आज दिनांक10 जून2023 को ऑल इंडिया संपादक संघ के राष्ट्रीय सलाहकार संपादक वंचित स्वर के संपादक एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार द्वारा लिखित पुस्तक वैचारिक प्रतिबद्धता के 30साल पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम नगर निगम सभागार हल्द्वानी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन वंचित स्वर साप्ताहिक अख़बार व प्रगतिशील अधिवक्ता संघ के द्वारा सयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुस्तक का विमोचन पुस्तक के लेखक एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार, इन्द्र लाल आर्या ,दीपक चनियाल,सुनीता आर्या ,आई एस परीक्षा उत्तीर्ण मनीषा आर्या द्वारा किया गया! उसके बाद वक्ताओं ने किताब के विषय में अपने विचार रखते हुए कहा गया कि एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार द्वारा जो पुस्तक लिखी गई है वो वाकई में समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा है इसलिए सभी को महापुरुषों का इतिहास पढ़कर उस विचारधारा पर चलना चाहिए किताब के लेखक एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने तीस साल के सामाजिक राजनैतिक संघर्ष को अपनी लेखनी के माध्यम से इस किताब में लिपीबद्ध किया है उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्यों को लिपीबद्ध रखना चाहिए जो आने वाली पीढ़ी के लिए के एक प्रेरणा बने उन्होंने कहा कि हमें हमें फुले अम्बेरकरी विचारधारा को पढ़ना चाहिए और उस मार्ग पर चलना चाहिए !कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट गंगा प्रसाद द्वारा व एडवोकेट सचिन चनियाल द्वारा किया गया! कार्यक्रम में हरीश लोदी, प्रकाश आगरी, हेमंत कुमार, जी आर आर्या, बाल किशन, देवेंद्र कुमार, संदीप कुमार, एडवोकेट सचिन चंद्रा, जी आर टम्टा, के सी आर्या, नवल किशोर आर्या, विनोद कुमार बौद्ध, राजेन्द्र पाल आर्या, प्रेम राम आर्या, भूपेंद्र प्रकाश, हरीश राम, चंदन राम, कैलाश चंद्र, मनोज कुमार श्रीमती रमा, अम्बा राम आर्या, एच आर टम्टा, किशन, सुंदर लाल बौध, दिवान राम, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे!