
पिथौरागढ़ दिनांक- 09.06.2023 को कोतवाली धारचूला एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को कुल- 30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनमें क्रमश:-1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला, कुँवर सिंह रावत के नेतृत्व में उ0नि0 अम्बी राम एवं उ0नि0 प्रदीप कुमार व हमराही कर्मचारी गणों द्वारा ऐलागाड़ के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त विशाल सिंह मेहरा पुत्र पुष्कर सिंह मेहरा, निवासी- ग्राम बगीचा थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 33 वर्ष, को उसकी दुकान से 25 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा- 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।2. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चण्डाक व हमराही कर्म0 गणों द्वारा चण्डाक क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान अभियुक्त टीभू गंझू पुत्र बड़न गंझू, निवासी- ग्राम चेटर थाना बालूनाथ जिला लातेहार झारखण्ड, हाल निवासी- नियर मोस्टमानू मंदिर पिथौरागढ़ उम्र- 58 वर्ष, को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा- 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।इसी क्रम में उ0नि0 मनोज कुमार एवं उ0नि0 बसन्त पंत, कोतवाली पिथौरागढ़ तथा अपर उ0नि0 चन्द्र सिंह, कोतवाली अस्कोट द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान कुल- 04 अभियुक्तों क्रमश: 1. नीरज चन्द्र नगरकोटी पुत्र गिरीश चन्द्र नगरकोटी, निवासी- ग्राम दौला पो0 बिण थाना/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 28 वर्ष, 2. संदीप नगरकोटी पुत्र स्व0 शेखर नगरकोटी निवासी- ग्राम दौला पो0 बिण थाना/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 28 वर्ष, 3. कुन्दन सिंह पुत्र गोपाल सिंह, निवासी- ग्राम गाजरी थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ़ तथा 4. जगत सिंह पुत्र गोपाल सिंह, निवासी- उपरोक्त, को शराब के नशे में लोगों को गाली-गलौच करने/ उत्पाद मचाने तथा लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर चारों अभियुक्तों को धारा-151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।