नैनीताल आज दि० 11/6/23 को अपरान्ह 01:00 बजे से शिल्पकार सभा के सभागार में सभा के अध्यक्ष रमेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। संचालन महामंत्री देवेन्द्र प्रकाश द्वारा किया गया। बैठक में निम्न प्रस्ताव रखे गए:-
1- सभा के कोषाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा डॉ० अम्बेडकर जयन्ती का आय – व्यय रखा गया। जिस पर सभी ने सहमती जताई।
2- सभा की इकाईयों के विस्तार पर चर्चा की गई।
3- सभा के संरक्षक नन्दी राम जी द्वारा सभा के निमार्ण कार्यो के लिए प्रदान की गई धनराशि ₹50000 को आवश्यकता के अनुसार खर्च किया जाए। प्रस्ताव पर चर्चा की गई कि आवश्यकता के अनुसार धनराशि खर्च की जाए।
4- प्रस्ताव रखा गया कि शिल्पकार सभा की कार्यकारणी के कार्यकाल की समय अवधि बढ़ाने पर अगली बैठक में चर्चा की जाए।
5- सभा में पदाधिकारी एवं कार्यकारणी के पद पर बने रहने की अधितम समय सीमा से संबंधित प्रस्ताव पर अगली बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी ।
बैठक में निम्न व्यक्ति उपस्थित रहे। गिरीश चन्द्र आर्य, नन्दी राम आर्य, पी०आर०आर्य,राजेन्द्र प्रसाद (उपाध्यक्ष )संजय कुमार,राजेन्द्र प्रसाद(लेखा परीक्षक),बची चन्द्र,इन्दर कुमार, कैलाश आगरकोटि आदि उपस्थित रहे।