पौड़ी मेरा स्कूल मेरी शान नवाचारी समूह द्वारा मेरठ में राष्ट्रीय नवाचारी शैक्षणिक कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षकों ने अपने नवाचारी कार्यों का प्रदर्शन किया।इस आयोजन में उत्तराखंड पौड़ी से शिक्षक रवीन्द्र कुमार ने अपने विभिन्न नवाचारी कार्यों से अवगत कराया।जिसमें गणित,बाल अखबार,बागवानी,कविता आदि नवाचारी कार्य थे।साथ ही उत्तराखंड टिहरी से शिक्षिका श्रीमती जय गंगा ने अंग्रेजी राइटिंग,लेखन,पेन्टिंग आदि नवाचारी कार्यों से अवगत कराया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड से संयुक्त निदेशक शिक्षा वर्तमान में मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी आनन्द भारद्वाज,संयुक्त निदेशक उ प्र श्री योगराज सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजनौर उ प्र डाॅ प्रभात कुमार जी ने शिरकत की।इस अवसर पर शिक्षक रविन्द्र कुमार ने अपनी कविताओं का साझा संकलन पुस्तक संयुक्त निदेशक को भैंट की।नवाचारी समूह के संयोजक अरविंद सैनी ने सबका आभार व्यक्त किया।आयोजक मण्डल मनीषा अंकित ,इंदुल मलिक और रश्मि चिकारा ने संयुक्त रूप से मंच का संचालन किया।