पिथौरागढ़ दिनांक 11.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना बेरीनाग प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन चालक पंकज जोशी पुत्र रमेश चन्द्र जोशी निवासी तैतोली को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । इसी क्रम में अपर उ0नि0 रविन्द्र पांगती द्वारा 112 की सूचना पर बेरीनाग क्षेत्र में मनोज सिंह मेहरा पुत्र हीरा सिंह निवासी गणेश चौक बेरीनाग को अपनी माता के साथ मारपीट, गाली गलौच कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 crpc के तहत गिरफ्तार किया गया ।