देहरादून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तराखंड (पश्चिम) एवं जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन पैराडाइज ट्रैवल्स इंडस्ट्रियल एरिया पटेलनगर देहरादून में किया गया शिविर का उद्घाटन करते हुए सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशनलाल अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2023 तक रक्तदान शिविर पखवाड़ा आयोजित करेंगे। रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ0 एम एस अंसारी ने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि पूरे जनपद में कई हजार यूनिट ब्लड रेडक्रॉस के माध्यम से विभिन्न ब्लड बैंक को दिलवाया जाता है। जिसका लाभ जरूरतमंद लोगों को मिलता रहता है और यही रेडक्रॉस का उद्देश्य है कि हम किसी भी पीड़ित व्यक्ति की सहायता करते रहे। जिला सचिव रेडक्रॉस कल्पना बिष्ट ने कहा कि विभिन्न अवसरों पर रक्त दाताओं की आवश्यकता पड़ती है जिसमें कई रक्त दाताओं द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया जाता है और निस्वार्थ मानवता की सेवा की जाती है। शिविर के मुख्य संयोजक रेडक्रॉस प्रबंधन समिति के सदस्य पैराडाइज ट्रेवल्स के डायरेक्टर विकास कुमार ने बताया कि 33 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया । सभी रक्तदाताओं को रेडक्रॉस की ओर से सम्मानित किया कैट कौन प्रबंधन समिति सदस्य योगेश अग्रवाल ने 128 बार प्रदान किया। मुख्य आकर्षण यह रहा कि रेडक्रॉस की जिला सचिव एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका कल्पना बिष्ट द्वारा रक्तदान किया गया रेड क्रॉस सदस्य सेवानिवृत्त अधिकारी इशरत हबीब द्वारा भी रक्तदान किया गया । इस अवसर पर प्रबंध समिति सदस्य एवं रेडक्रॉस राज्य कोषाध्यक्ष आंदोलनकारी मोहन खत्री सेंचुरियन ब्लड डोनर अनिल वर्मा रेडक्रॉस सदस्य जितेंद्र सिंह बुटोइया पुष्पा भल्ला जाहिद हुसैन मंजू पांडे मेजर प्रेमलता वर्मा अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री संजीव अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे