
दन्या अल्मोड़ा मंगलवार देर रात्रि नीट-यूजी का परीक्षाफल घोषित हुआ जिसमें दन्या के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम -दियारखोली तोक खूली से आने वाले मनोज कुमार पुत्र गणेश राम ने वर्ष 2023 में आयोजित नीट की परीक्षा उतीर्ण की जिसका श्रेय उन्होंने विशेष रूप से अपने चाचा राजेन्द्र प्रसाद एवं माता-पिता ,गुरुजन तथा समस्त परिवार ,को दिया वो अपने क्षेत्र के प्रथम व्यक्ति है जिन्होंने दूरस्थ गांव में रहकर यह सफलता हासिल की,समस्त क्षेत्र में हर्षोल्लास मनाया साथ ही वो युवाओं के लिए प्रेरणा बने ।