
चंपावत साईबर सैल चम्पावत की त्वरित कार्यवाही से साइबर ठगी के शिकार हुए टनकपुर निवासी 01 व्यक्ति के खाते में वापस करायी गयी 56,600 /- रू0 की धनराशि सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले कॉल और मैसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉबऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QRकोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, साईबर सैल चम्पावत 8476055260 तथा https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।