कैथल दिनांक 15 जून 2023 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा दिन रात का पड़ाव आज 261 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता शिवदत्त शर्मा प्रधान सर्व कर्मचारी संघ खण्ड कैथल ने की,आज बड़ी संख्या में सर्व कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता पड़ाव में पहुंचे, जैरनैल सिंह, शिवचरण, रामपाल शर्मा, जसबीर, ओमपाल भाल, छज्जूराम आदि ने धरने को सम्बोधित किया व कहा कि सरकार सरकारी विभागों को बर्बाद करने पर तुली हुईं हैं उन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, शिक्षक संगठन लगातार जन संगठनों के साथ आंदोलन कर रहे हैं, कैथल में 261 दिनों से आंदोलन चला हुआ हैं व यमुनानगर में 23 अप्रैल से शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र में अध्यापको का लगातार अनशन चला हुआ हैं, सरकार संवेंदनशून्य बनी हुईं हैं, बल्कि शिक्षक नेताओ पर दमन की कार्यवाहियां कर रही हैं जो उनके अधिकारों का हनन हैं, अब संगठन जनता के बीच जाने की योजना बना रहे हैं आज के पड़ाव पर शिवचरण, ओमपाल भाल, जयप्रकाश शास्त्री, अमरनाथ किठानिया, जरनैल सिंह, महेंद्र सिंह, ईश्वर सिरोही, रामपाल शर्मा, शमशेर कालिया, छज्जू राम, कृष्ण आर्य, कलीराम प्यौदा, हजूर सिंह,आभे राम कसान,सतबीर प्यौदा , सुरेश पाल शर्मा, जयपाल फौजी, मियां सिंह कठवाड़, बलबीर सिंह बिजली विभाग, नारायण दत्त,गजे सिंह, ईश्वर चंदाना, सुरेंद्र सिंह, सुखदेव, बलवंत धनोरी आदि भी उपस्थित थे।