लमगडा़ अल्मोड़ा पुलिस के थाना लमगड़ा द्वारा वादी भुवन राम व उसकी पत्नी के साथ मारपीट,गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने तथा उसकी बुजुर्ग माता माधवी देवी पर धारदार हथियार दराती से वार कर हत्या करने के आरोपी प्रकाश राम पुत्र कुंवर राम निवासी ग्राम व पो0 चायखान, थाना लमगडा जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल दरातियाँ बरामद कर पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।