
थल (पिथौरागढ़) राजकीय हाईस्कूल धाराकौली के प्रधानाचार्य अनिल ह्यूमन के बेटे यश ने 1350 रैंक के साथ स्व अध्ययन से जेईई एडवांस्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है। यश का परिवार मूल रूप से जमुना नगर बेड़ीनाग का रहने वाले हैं। वर्तमान में उनका परिवार छड़ायल ( हल्द्वानी) में रहता है। यश की प्राथमिक शिक्षा सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरेली, हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम से हुई है। यश की मां सत्येश्वरी ह्यूमन गृहिणी हैं। यश की इस उपलब्धि पर अनुसूचित जाति जन जाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा, प्रांतीय महामंत्री महेंद्र प्रकाश, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संजय भाटिया,वंचित स्वर के संपादक एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार, वंचित स्वर के ब्यूरो चीफ प्रकाश चंद्र आर्या, विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार, गौरव भैंसोड़ा, वंशीधर जोशी, कमला जंगपांगी, संगीता आर्या, जय प्रकाश, एसएमसी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बोरा, दुर्गा देवी आदि ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित की!