पौड़ी आज दिनाँक 23.06.2023 को नवसृजित थाना यमकेश्वर थानाध्यक्ष उमेश कुमार द्वारा अपने थाना क्षेत्र के युवा वर्ग,बच्चों एवं ग्रामीण_क्षेत्र के लोगों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराधों व महिला सम्बन्धित अपराधों के लिए जागरूक करते हुये बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के साथ-साथ डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930,भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल टोल फ्री डी एडीक्शन नम्बर-14446, जिसमें नशे से पीड़ित लोगों को मुफ्त काउंसलिंग देकर तत्काल सहायता प्रदान की जाती है के सम्बन्ध में भी जानकारी देते हुये नशे से दूर रहने व नशे_के_दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। साथ ही नशे का सेवन_ना करने व नशा मुक्त भारत बनाये जाने की शपथ भी दिलाई गयी।