देहरादून विकासनगर स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल ने शुक्रवार को एक हैल्थ वार्ता का आयोजन किया। जिसमें इंडियन रेडक्रास सोसायटी के लगभग 40 सदस्य शामिल हुए। इस वार्ता में डेंगू व हृदय रोगों से संबधित जानकारी दी गई।ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजप्रताप ने बताया कि यदि हार्ट अटैक के लक्षण समय पर पहचानें जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है, उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग हार्ट अटैक के संकेतों को गैस या अन्य सामान्य दर्द समझ कर नजरअंदाज करते हैं और जब तक अस्पताल पहुंचते हैं,तब तक बहुत देर हो चुकी होती है,इसीलिए सभी लोगों को हार्ट अटैक के लक्षण पता होने चाहिए और लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल जाना चाहिए और साल में एक बार अपने दिल की जांच जरूर करवानी चाहिए।वहीं माइक्रोबाइलॉजिस्ट डॉ. अंकित खण्डूरी ने डेंगू के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू का मच्छर जुलाई से नवंबर तक सबसे ज्यादा सक्रिय रहता है। ऐसे में लोगों को अपने आस – पास साफ सफाई रखनी चाहिए और घर के आस – पास साफ पानी को खुला नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि डेंगू के मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू होने पर पैनिक नहीं होना चाहिए और डॉक्टर की सलाह से इलाज करवाना चाहिए।
वहीं रेड क्रास सोसायटी, देहरादून के चेयरमैन डॉ. एम. एस अंसारी ने ग्राफिक एरा अस्पताल का विजिट किया, उन्होंने ग्राफिक एरा अस्पताल को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने पर बधाई दी। जिला सचिव कल्पना बिष्ट ने सभी का आभार ज्ञापित किया और मानवता की निस्वार्थ सेवा में सदैव निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।इस मौके पर रेड क्रास सोसायटी, देहरादून के चेयरमैन डॉ. एम.एस अंसारी, डॉ. सुबिन मैथ्यो, अनिल वर्मा, मोहन खत्री, कल्पना बिष्ट विकास कुमार लक्ष्मी पुनेठा जितेंद्र सिंह बुटोइया डॉ0 शिफाअत अली जाहिद हुसैन अनतेजा एकता अंकिता आराधना मेजर प्रेमलता वर्मा विनोद पुनेठा रूपाली शर्मा अनामिका सोनी गुप्ता सी के राणा सुनीता रावत इशरत हबीब ज्योति प्रकाश जगूड़ी पुष्पा भल्ला अमित कुमार जॉन राजेश गुलेरिया संगीता डोगरा व ग्राफिक एरा के प्रशांत पान्तरी, कुलदीप बिष्ट, नितिन कुमार और प्रशांत विशिष्ट मौजूद रहें।