
टिहरी उत्तराखंड में जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत तीसरी बैठक इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (आई.डब्ल्यू.जी.) की नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल में दिनांक 26 जून से 28 जून, 2023 तक आहूत की जाएगी। बैठक में 20 सदस्य देशों के साथ ही आमंत्रित देशों एवं संगठनों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।जी-20 सम्मेलन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देशय से आज दिनांक 23-06-23 को नरेन्द्रनगर, टिहरी गढवाल में अपर पुलिस महानिदेशक वी0 मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक इंटेलिजेंस योगेन्द्र सिंह रावत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल नवनीत सिंह द्वारा जी-20 शिखर सम्मेलन मे लगे सभी पुलिस बलों को ब्रीफ किया गया। उच्चाधिकारी गणों द्वारा ड्यूटी में लगे सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित वर्दी व अनुशासन के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।