
मध्यप्रदेश पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एक दिवसीय बैठक शहडोल मध्य प्रदेश में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें पार्टी संगठन की राज्यवार समीक्षा हुई,सक्रिय और प्राथमिक सदस्यता अभियान और तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया,मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई,इस अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों तथा सभी राज्य अध्यक्ष ने कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव तथा 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की सफलता के लिए अपने सुझाव दिए, वक्ताओं ने देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए करो या मरो की तर्ज पर कार्य करने की बात कही,वक्ताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार एक एक कर संवैधानिक प्रावधानों और नागरिकों के मौलिक अधिकारों को समाप्त कर रही है,इसके लिए केवल पी पी आई डी ही एकमात्र विकल्प है क्योंकि व्यक्तिवादी परिवारवादी और सुप्रीमोवादी ताकतें केवल अपने निजी और पारिवारिक हितों के लिए ही काम करती हैं,बैठक में दयाराम,एडवोकेट डा के एस चौहान, एस एस धम्मी, एस आर मौर्य,पूर्व न्यायाधीश एस पी सिंह, आर के विद्यार्थी सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी और अनेक राज्य अध्यक्ष मौजूद थे