अल्मोड़ा अल्मोड़ा पुलिस द्वारा “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के तहत कल दिनांक 26 जून 2023 को साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।साइकिल रैली प्रातः 08.00 बजे रघुनाथ सिटी मॉल से प्रारंभ होकर माल रोड, शिखर तिराहा, लक्ष्मेश्वर, पांडे खोला बाईपास, लोअर माल रोड, करबला होते हुए पुलिस लाइन अल्मोड़ा तक जायेगी।जनमानस से अपील है कि उक्त ड्रग्स जागरूकता साइकिल रैली में अधिक से अधिक संख्या मे प्रतिभाग कर समाज से ड्रग्स रूपी अन्धकार को दूर करने में अल्मोड़ा पुलिस का सहयोग करें।