
हल्द्वानी दिनांक 25/06/2023 को भारत रत्न डॉ0 बी0 आर0 अंबेडकर मैदान दमुवाढुंगा में मूलनिवासी संघ जिला इकाई नैनीताल के सभी सम्मानित मनोनीत पदाधिकारियों के स्वागत एवं परिचर्चा व आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा के संदर्भ में एक सभा का विधिवत शुभारंभ करते हुए मूलनिवासी संघ की प्रथम बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रकाश राम टम्टा, दीवान राम सूबेदार, एडवोकेट गंगा प्रसाद, जी आर आर्य, सुंदरलाल बौद्ध, एस आर आर्य, मोहन राम, आर पी गंगोला, गजेंद्र पाल सिंह, गोपाल राम ग्वासीकोटी, सुनीता आर्या, रामा किशोर, पार्वती आर्या, हरीश लोधी, तनुज सोनकर, मनोज आर्या, चंदन प्रकाश, बी आर आर्या, मिलम सोनकर, एडवोकेट अंजू आदि सदस्य व पदाधिकारी गण शामिल रहे।